Saturday 12 February 2022

3 types of ages

There are 3 types of ages.

Chronological. Biological. And Mental. 

For example...

Chronologically I am above 40 years.
Biologically I am around 25.
And Mentally I am more than 200 years of age. 


Got it? If not, read again and again. 


~ Tushar Cosmic

आप मशीन हो. सच्ची. आप मशीन हो.

आप मशीन हो. सच्ची. आप मशीन हो. 

वर्षों पहले मैंने Landmark Forum अटेंड किया था. इस्कॉन टेंपल साउथ दिल्ली में.

हमारे टीचर ने कहा कि forum खत्म होते-होते एक चमत्कार होगा. सब हैरान! वो चमत्कार क्या होगा? वो चमत्कार यह था कि उन्होंने साबित कर दिया कि इंसान मशीन है. औऱ सब मान गए कि हाँ, हम मशीन हैं. 

मशीन औऱ इन्सान में फर्क क्या है? यही कि मशीन को जैसे चलाया जाता है, वो वैसे चलती जाती है. 
तो क्या इंसान भी वैसे ही हैं? 
जी हां, वैसे ही हैं. 

हालाँकि सब जान-वारों में इंसान के पास सब से ज़्यादा Freewill, बुद्धि  है बावजूद इस के इन्सान बड़ी जल्दी मशीन में तब्दील हो जाता है. वो बड़ी जल्दी सम्मोहित हो जाता है. वो बड़ी जल्दी अपने तर्क को सरेंडर कर देता है. वो बड़ी जल्दी सतर्क से तर्क-हीन हो जाता है. फिर ता-उम्र वो वही करता है, वैसे ही जीता है जैसा सम्मोहन उसे मिला होता है. 

इस की सीधी मिसाल है, हिन्दू घर का बच्चा हिन्दू हो जाता है, मुस्लिम का बच्चा मुस्लिम और सिक्ख का बच्चा सिक्ख. मशीन.  किस्म  किस्म की मशीन. अब उस की सारी राजनितिक सामाजिक सोच मशीनी होगी. हिन्दू भाजपा को वोट देगा और मुस्लिम भाजपा के खिलाफ़. सब मशीनी है. हिन्दू गाय को पूजेगा, मुस्लिम खा जायेगा. सब मशीनी है.  इन को  लगता है कि ये सब  स्वतंत्र सोच का मालिक है लेकिन ऐसा है नहीं. सब  मिले हुए सम्मोहन के  गुलाम हैं.  

ऐसे ही किसी ने आप को बचपन में कह दिया कि आप मंद-बुद्धि हो और यदि वो कथन आप के ज़ेहन ने पकड़ लिया तो बस हो गया बंटा-धार.

मुझे याद है, मैं आठवीं तक बहुत ही साधारण सा स्टूडेंट था. लेकिन पता नहीं कब एक टीचर ने कह दिया कि मैं इंटेलीजेंट हूँ. बस वो कथन मेरे ज़ेहन में फिक्स हो गया और मैं हर इम्तेहान टॉप करने लगा. .


ध्यान से देखें, कहीं आप के ज़ेहन ने भी तो कोई कथन, कोई पठन , कोई दृश्य पकड़ अपना बेडा गर्क तो नहीं कर रखा. ध्यान से पीछे झांकिए. बहुत कुछ मिलेगा. जिस ने आप को इन्सान से मशीन में बदला हो सकता है. 

इस मशीनी-करण को तोड़िए.

यदि सीधे हाथ से लिखते हैं तो कभी उलटे हाथ से लिखिए. लेफ्ट चलते हैं तो कभी राईट चलिए. सीधे चलते हैं तो कभी उलटे चलिए, साइड-साइड चलिए. गुरूद्वारे जाते हैं तो मन्दिर भी जाईये और मन्दिर जाते हैं तो मस्ज़िद भी जाएँ. आस्तिक है तो नास्तिकों को पढ़िए. नास्तिक हैं तो आस्तिकों के तर्क पढ़िए, सुनिए. मुस्लिम हैं तो एक्स-मुस्लिम को सुनिए. 

अपनी सोच के खिलाफ सोचिये. अपने जीवन के ढर्रे को तोड़िए. 
तभी आप कह पायेंगे कि नहीं, मैं मशीन नहीं हूँ. मैं इन्सान हो. मैं पाश में बंधा नहीं हूँ. मैं पशु नहीं हूँ. मैं इन्सान हूँ. 

वरना मशीन की तरह ही जीते चले जायेंगे और मशीन की तरह ही मर जायेंगे. 

नमन

तुषार कॉस्मिक

Wednesday 2 February 2022

सावधान हो जायें! यह लोकतंत्र, असल लोकतंत्र की हत्या है.

यदि तुम को लड्डू जलेबी में से ही बेस्ट चुनना हो तो तुम्हें कैसे पता चलेगा कि काजू कतली भी खाई जा सकती है, बादाम बर्फी भी खाई जा सकती है, नारियल बर्फी भी होती है?


वैसे ही तुम्हारा लोकतंत्र है. तुम्हें जो परोसा जाता है, उस में से चुनना है तुम को... तुम्हारे तक काजू कतली, बादाम बर्फी, नारियल बर्फ़ी जैसे इंसान पहुंचने ही नहीं दिए जाते. तुम तक तो लड्डू जलेबी जैसे इन्सान भी नहीं पहुँचने दिए जाते. तुम तक पहुँचता है कूड़ा.

तुम तक अथाह धन, कॉर्पोरेट धन से ब्रांडेड नेता पहुंचाए जाते हैं.....वो नेता तुम्हें अपनी उपलब्धियां बताता है लेकिन असल में और क्या क्या हो सकता था जो उस ने नहीं किया, वो कौन बतायेगा? वो जब तुम्हें समझ आयेगा तो तुम्हें पता लगेगा कि तुम्हारे नेता तुम्हारा भविष्य और तुम्हारा वर्तमान खाए जा रहे हैं. तब तुम्हें पता लगेगा कि तुम जनतंत्र हो ही नहीं. तब तुम्हें पता लगेगा कि प्लेटो और एरिस्टोटल का सोचा गया जनतंत्र , जिसे जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए ही होना चाहिए था, वो सिर्फ़ एक भ्रम है.

सरकारें पूरा जोर लगाती हैं कि आप वोट दें. क्यों दें? थोड़ा सा भी समझदार इन्सान समझता है, इस गोरख-धंधे को. उसे पता है सब एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. सत्ता में कोई आये, कोई जाए, कोई लम्बा-चौड़ा फर्क नहीं पड़ता. उसे पता है यह लोकतंत्र है ही नहीं. यह सब एक ड्रामा है, नौटंकी जो हर 5 साल बाद होती है. सो वो तटस्थ पड़ा रहता है. उस का वोट न देना सबूत है इस बात कि वो पूरे सिस्टम के खिलाफ वोट दे रहा है. मूक वोट......उसे पता है कि उसे बढ़िया व्यक्तियों में से बेहतरीन को चुनने का विकल्प नहीं दिया जा रहा बल्कि घटिया लोगों में से कम घटिया को चुनने का विकल्प दिया जा रहा है. उसे पता है उसे Good
व्यक्तियों में से Best नहीं चुनना है बल्कि उसे Worst लोगों में से Bad चुनना है. वो इस विकल्प को ही त्याग देता है. वोट देना ही क्यों? वो वोट देने ही नहीं जाता. लेकिन सरकारें प्रोत्साहित करती हैं वोट डालने को...जैसे कोई बड़ा महान काम किया जाना हो. कद्दू में तीर. मात्र इसलिए कि आप सब इस नकली जनतंत्र का हिस्सा बने रहें. कहीं आप को ख्याल ही न आ जाये कि यह सब क्या बकवास है. कहीं वोट न देने वाले वोट देने वालों से बहुत बहुत कम न हो जाएँ. ऐसे में वोटिंग का क्या मतलब रह जायेगा? कहीं कोई इस छद्म जनतंत्र के खिलाफ ही न खड़े हो जायें. सो यह ड्रामा, नौटंकी चलती रहे, इसलिए खूब प्रचारित किया जाता है कि आप वोटर कार्ड बनवाएं, आप वोट दें.

सावधान हो जायें! यह लोकतंत्र, असल लोकतंत्र की हत्या है. और हत्यारे हैं आप के नेता. ब्रांडेड नेता. कॉर्पोरेट मनी के दम से बने नेता. अथाह धन, अनाप-शनाप धन, अँधा-धुन्ध धन से बने नेता.....

इसे समझें और इसे खत्म करें. असल लोकतंत्र की तरफ बढें. असल लोकतंत्र तब होगा जब तुम्हारी गली का मोची भी चुनाव जीत सके यदि काबिल हो तो. यह तभी होगा जब राजनीति में व्यक्तिगत प्रचार पर पूरी तरह पाबंदी लगेगी, जब प्रचार सरकार करेगी. सब प्रत्याशियों का बराबर.

और जब प्रत्याशी अपना-अपना नेशन बिल्डिंग प्लान पेश करेंगे. और जनता प्लान को वोट देगी न कि प्लान देने वाले को. यदि प्लान देने वाला प्लान को ठीक से नहीं चलाता तो उसे हटा दिया जायेगा. दूसरे किसी को मौका दिया जायेगा लेकिन प्लान वही रहेगा. यह ठीक ऐसे ही है जैसे आप बिल्डिंग बनवाते हैं. नक्शा पास हो गया, अब ठेके दार काम कर रहा है लेकिन यदि ठीक काम नहीं करता तो ठेके दार बदल दिया जाता है. सिम्पल.

एक दम राजनीति बदल जाएगी. देश बदल जायेगा. दुनिया बदल जाएगी और स्वर्ग से सुकरात, अरस्तु और अफ़लातून मुस्करा रहे होंगें.

नमन..तुषार कॉस्मिक

Tuesday 1 February 2022

"एक कम है"

अब एक कम है तो एक की आवाज कम है

एक का अस्तित्व एक का प्रकाश

एक का विरोध

एक का उठा हुआ हाथ कम है

उसके मौसमों के वसंत कम हैं


एक रंग के कम होने से

अधूरी रह जाती है एक तस्वीर

एक तारा टूटने से भी वीरान होता है आकाश

एक फूल के कम होने से फैलता है उजाड़ सपनों के बागीचे में


एक के कम होने से कई चीजों पर फर्क पड़ता है एक साथ

उसके होने से हो सकनेवाली हजार बातें

यकायक हो जाती हैं कम

और जो चीजें पहले से ही कम हों

हादसा है उनमें से एक का भी कम हो जाना


मैं इस एक के लिए

मैं इस एक के विश्वास से

लड़ता हूँ हजारों से

खुश रह सकता हूँ कठिन दुःखों के बीच भी


मैं इस एक की परवाह करता हूँ


~ कुमार अंबुज/ एक कम है

How Corona shall end?

Canada प्रमुख ट्रुडो को अपना ऑफिस छोड़ भगना पड़ा है. क्यों? बहुत से Truckers ने घेर लिया. कोरोना का चूतियापा बन्द कराने के नारों के साथ. 

यह है आमजन की शक्ति. हार मत मानो. लड़ो. चार दिन में कोरोना भाग जाएगा, वरना "ये" लोग तुम्हें ही नहीं, तुम्हारे बच्चों को भी खा जाएंगे. 

लड़ो.

ट्रुडो भगा है, "ये" भगेंगे भी, पायजामे में हगेंगे भी. और जैसे किसान से माफ़ी माँगी, ऐसे ही सारी दुनिया से माफ़ी माँगेंगे. ~ तुषार कॉस्मिक

हिन्दू बड़े शान्तिप्रय हैं---Really?

जिन बुद्धुओं को लगता है कि हिंदुओं ने कभी किसी पे आक्रमण नहीं किया, हिन्दू बड़े शान्तिप्रय हैं, उन को बता दूँ कि गुरु गोबिंद सिंह के बच्चे और परिवार जो शहीद हुए तो वजह सिर्फ़ मुग़ल हुक्मरान ही नहीं थे, पहाड़ी हिंदू राजे भी थे. कोई 50 के करीब थे ये राजे, जिन्होंने मुग़लों के साथ मिल कर गुरु साहेब पे आक्रमण किया था. नतीजा हुआ अनेक सिंहों और गुरु साहेब के परिवार की शहीदियाँ.

इतिहास ठीक से समझा करो मूर्खो~ तुषार कॉस्मिक

Sunday 30 January 2022

Zepto से डिलीवरी मंगवाने की जगह अपने इलाके के परचून वालों से डिलीवरी लें. क्यों?

मेरा मानना है कि धन का कुछ ही हाथों में एकत्रित होना खतरनाक है. इसका विकेंद्री-करण होना चाहिए. छोटे और मझोले उद्योग और व्यापारों को जितना हो सके सहयोग दें.

प्रयास करें कि रिलायंस फ्रेश की जगह फेरी वालों से सब्ज़ी खरीदें. Zepto से डिलीवरी मंगवाने की जगह अपने इलाके के परचून वालों से डिलीवरी लें. जहाँ तक हो सके बड़ी कम्पनियों को काम न दें.

आज आप अपने गली-मोहल्ले वालों को काम देंगे, कल वो आप को काम देंगे. एक मिसाल देता हूँ, मैंने हमेशा बिजली-पानी के बिल नवीन को भरने के लिए दिए. वर्षों से. वो दस-पन्द्रह रुपये प्रति बिल लेते हैं. जब मैं ऑनलाइन पेमेंट कर सकता हूँ, उस के बावज़ूद. उन को काम मिला मुझ से. मुझे काम मिला उन से. उन्होंने तकरीबन सत्तर लाख का एक फ्लोर लिया मेरे ज़रिये. और जिन का वो फ्लोर था उन्होंने आगे डेढ़ करोड़ रुपये का फ्लैट लिया मेरे ज़रिये. इस तरह कड़ी बनती चली गयी.

नौकरी-पेशा कह सकते हैं कि हमें क्या फर्क पड़ता है. फर्क पड़ता है. दूसरे ढंग से फर्क पड़ता है. समाज को कलेक्टिव फर्क पड़ता है. यदि हम कॉर्पोरेट को सहयोग देंगे तो सम्पति धीरे-धीरे चंद हाथों चली जाएगी. जो अभी काफी हद तक जा ही चुकी है. नतीजा यह हुआ है कि अमीर और अमीर होता गया है और गरीब और गरीब.

न. यह गलत है.

चूँकि धन सिर्फ धन नहीं है, यह ताकत है. इस ताकत से सरकारें खड़ी की जाती हैं और गिराई जाती हैं.

जी. जनतंत्र में भी.

कैसे?

ऐसे कि यह जनतंत्र है ही नहीं. यह धन-तन्त्र है. चुनाव में अँधा धन खर्च किया जाता है. कॉर्पोरेट मनी. इस मनी से अँधा प्रचार किया जाता है. इस प्रचार से आप की सोच को प्रभावित किया जाता है. आप को सम्मोहित किया जाता है. बार-बार आप को बताया जाता है कि अमुक नेता ही बढ़िया है. जैसे सर्फ एक्सेल. भला उस की कमीज़ मेरी कमीज़ से सफेद कैसे? आप सर्फ एक्सेल खरीदने लगते हैं. आप ब्रांडेड नेता को ही चुनते हैं और समझते हैं कि आप जनतंत्र हैं.

यह एक मिसाल है.

आप से जनतंत्र छीन लिया गया अथाह धन की ताकत से. फिर आगे ऐसी सरकारें अँधा पैसा खर्च करती हैं आप को समझाने में कि उन्होंने आप के लिए क्या बेहतरीन किया है.

कुल मिला के आप की सोच पर कब्ज़ा कर लिया जाता है. आप वही सोचते हैं, वही समझते हैं जो यह अथाह धन शक्ति चाहती है. और आप को लगता है कि यह सोच आप की खुद की है.

न. अथाह धन शक्ति आप को गुलाम बनाती जाएगी.  इस गुलामी को तोड़ने का एक ही जरिया है.

बजाए ब्रांडेड कपड़े खरीदने के गली के टेलर से शर्ट सिलवा लें. लेकिन वो टेलर जैसे ही कॉर्पोरेट बनने लगे उसे काम देना बंद कर दें. मैंने देखा है कि बिट्टू टिक्की वाले को. वो रानी बाग़ में रेहड़ी लगाता था. बहुत भीड़ रहती थी. धीरे-धीरे कॉर्पोरेट बन गया. क्या अब भी समाज को उसे काम देना चाहिए? नहीं देना चाहिए. चूँकि अब यदि उसे काम दोगे तो यह धन का केंद्री-करण हो जायेगा. न. ऐसा न होने दें. धन समाज में बिखरा रहने दें. ताकत समाज में बिखरी रहने दें. समाज को कोई मूर्ख नहीं बना पायेगा. समाज को कोई अंधी गलियों की तरफ न धकेल पायेगा.    

इस पर और सोच कर देखिये. इस मुद्दे के और भी पहलू हो सकते हैं. ऐसे पहलू जो मैंने न सोचे हों. वो आप सोचिये. 

तुषार कॉस्मिक

Tuesday 4 January 2022

मोक्ष

 मुझे लगता है मोक्ष की कामना ही इसलिए रही होगी कि जीवन अत्यंत दुःख भरा रहा होगा. एक मच्छर. "एक मच्छर साला हिजड़ा बना देता है." कुछ सदी पहले का ही जीवन काफी मुश्किलात से भरा रहा होगा.. "ये जीना भी कोई जीना है लल्लू." सो मोक्ष. "वरना कौन जाए जौक दिल्ली की गलियां छोड़ कर." ज़िन्दगी ऐसी रही होगी जिसमें ज़िंदगी होगी ही नहीं. बेजान. वरण ठंडी नरम हवा, बारिश की बूँदें, नदी की लहरें, समन्दर का किनारा, पहाड़ी पग-डंडियाँ...इतना कुछ छोड़ कर कौन मोक्ष की कामना करेगा?~ तुषार कॉस्मिक

को.रो.ना.....शिकंजा

 मैं रोज़ तुम्हें आगाह करता हूँ. शिकंजा धीरे-धीरे तुम पर कसता जायेगा. और कुछ नहीं कर सकते तो बीच -बीच में सब ग्रुप्स में मेरा लेखन या मेरे जैसा लेखन पोस्ट करो

Monday 3 January 2022

मन तन से बड़ा फैक्टर है इंसानी सेहत में

पुनीत राज कुमार औऱ एक कोई औऱ एक्टर मर गया.शायद जिम में. तो लोग बोले कसरत करने का कोई फायदा है ही नहीं.भले चंगे जवान लोग जिम में मर जाते हैं. कोई बोला ओवर एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिये.कोई बोला ये जिम जाने वाले बॉडी बनाने के लिए डब्बे खाते हैं डब्बे, वही नुक्सान करते हैं. मुझे लगता है एक चीज़ छूट गई लोगों से. असल में We, human beings are not body alone. We are Mind-body. Allopathy  का सारा ज़ोर बॉडी पर है. इसीलिए ये जो लोग मरे तो लोगों की observations सब बॉडी से सम्बंधित ही आईं. किसी ने Mind का ख्याल ही नहीं किया. असलियत यह है मन में अगर तनाव आया तो एक सेकंड में भले चंगे आदमी की हार्ट अटैक आ सकता है, ब्रेन हेमरेज हो सकता हक़ी, परलीसिस हो सकता है. मन तन से बड़ा फैक्टर है इंसानी सेहत में.~कॉस्मिक

Saturday 1 January 2022

जाट रे जाट, सोलह दूनी आठ

 जब गुरु तेग बहादुर शहीद किये जा चुके थे तो उन का सर ले के शिष्य भागे. पीछे मुगल फ़ौज थी. हरियाणा के कोई "दहिया" थे, जिन्होंने ने अपना सर काट पेश कर दिया मुगल सेना को भरमाने को ताकि गुरु के शीश की बेकद्री न हो. पढ़ा था कहीं. सच-झूठ पता नहीं. जाट रेजिमेंट, सबसे ज्यादा वीरता पुरस्कार विजेता रेजिमेंट है. अब फिर खेलों में मैडल ले रहे हैं  हरियाणवी छोरे-छोरियाँ. लेकिन यह एक पक्ष है.

दूसरा पक्ष. दिल्ली में हरियाणवी लोगों को "घोडू" कहा जाता है. "जाट रे जाट, सोलह दूनी आठ." क्यों? क्योंकि बेहद अक्खड़ हैं. तू-तडांग की भाषा प्रयोग करते हैं.  बदतमीजी करते हैं. झगड़े करते हैं. और बदमाशी भी करते हैं. आप देख रहे हैं दिल्ली में जितने गैंगस्टर हैं सब हरियाणा के जाटों छोरों के हैं. क्यों? वजह है. दिल्ली की ज़मीनों ने सोना उगला और सब देहात करोड़पति हो गए. और बिना मेहनत का पैसा बर्बाद कर देता है. वही हुआ. पैसा आया लेकिन समझ न आ पाई. तभी सुशील कुमार ओलिंपिक मैडल जीत कर भी क्रिमिनल बन गया. जाट समाज को अपने अंदर झाँकना होगा, समझ पैदा करनी होगी, ऊर्जा पॉजिटिव दिशाओं में मोड़नी होगी. अन्यथा अंततः हानि जाट समाज की ही होगी.   ~ तुषार कॉस्मिक

Thursday 30 December 2021

एक बड़ा ही आदिम समाज, अवैज्ञानिक किस्म का समाज खड़ा हो जाता है

 मेरा इस्लाम का जो विरोध है उस के कई कारण हैं. एक यह है कि जहाँ-जहाँ इस्लाम पहुँचता है, यह वहां की लोकल कल्चर को खा जाता है. वहां के उत्सव, वहां का खाना-पीना, वहाँ का कपड़े पहनने का ढंग, सब कुछ खा जाता है. औरतें तरह-तरह के रंगीन कपड़ों की बजाए काले लबादों में लिपट जाती हैं. आदमी लोग ऊंचे-पायजामे, लम्बे-कुर्ते पहनने लगते हैं. अजीब दाढ़ी रखने लगते हैं.  गीत संगीत का बहिष्कार होने लगता है. उत्सव के नाम पर ईद-बकरीद बचती है. जिस में बकरीद पर  रस्से से बंधे बेचारे जानवर की गर्दन पर छुरी चलाई जाती है. बाकी सब उत्सव खत्म. और तो और, इस्लाम से पहले के इतिहास से भी समाज को तोड़ा जाता है. एक बड़ा ही आदिम समाज, अवैज्ञानिक किस्म का समाज खड़ा हो जाता है. न. ऐसी दुनिया नहीं चाहिए हमें. सो मैं इस्लाम के खिलाफ हूँ-खिलाफ रहूँगा. इन्शा-अल्लाह!~ तुषार कॉस्मिक

चालाकियाँ

क्या आप को पता है अब जो ईसाई-करण किया जा रहा है, उस में नाम और पहचान बदलने का आग्रह नहीं है. एक सिक्ख का नाम और शक्लों-सूरत आप को सिक्ख जैसी ही नज़र आयेगी. लेकिन उस का ईसाई-करण हो चुका होगा. 

एक का नाम गोविंदा है लेकिन वो भी ईसाई है. 

मैंने तो अमर सिंह और सतबीर, जगबीर नाम के मुसलमान भी देखे हैं. 

कितना आग्रह है क्रिस्चियन और मुस्लिम का कि सब ईसाई हो जायें, सब मुसलमान हो जायें. 

साम-दाम-दंड-भेद सब पैंतरे अपनाये जा रहे हैं इन द्वारा. 

ये धर्म हैं?

नहीं. 

ये गिरोह मात्र हैं. ~तुषार कॉस्मिक

Tuesday 28 December 2021

फिल्म आ रही है~ 83

 फिल्म आ रही है~ 83. जब भारत ने तथाकथित विश्व कप जीता था क्रिकेट का कपिल देव की अगुवाई में, उस पर आधारित है ये फिल्म.  सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज  मार्कंडेय काटजू  कहते हैं कि रोम में जनता की असल समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सर्कस दिखाया जाता था, एरीना में ग्लैडिएटर को लड़वाया-मरवाया जाता था. ठीक वही है क्रिकेट. लोगों को असल मुद्दे समझ न आयें सो क्रिकेट दिखाया जाता है. कबड्डी, क्रिकेट और मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड जैसे नकली वैश्विक मुकाबले घड़े ही गए हैं जनता को चुटिया बनाने के लिए. एक होते हैं चूतिये, एक होते हैं महाचुतिये और एक होते हैं क्रिकेट देखने वाले. जय हो!~ तुषार कॉस्मिक

Monday 27 December 2021

अक्सर सुनता हूँ कि हिन्दुओं ने आक्रमण झेले हैं लेकिन खुद कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया. गलत है सरासर यह.

अक्सर सुनता हूँ कि हिन्दुओं ने आक्रमण झेले हैं लेकिन खुद कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया. गलत है सरासर यह. अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया था या नहीं? कलिंग की धरती खून से लाल कर दी थी. पृथ्वीराज चौहान तो संयोगिता को भरे दरबार से उठा लाये थे. राम ने भी अपने राज्य की सीमा बढ़ाने को ही तो अश्व  छोड़ा था. मार-काट तो हिन्दू और बौधों में भी हुई. शैव और वैष्णवों में भी हुई. कुम्भ के शाही स्नान में कौन पहले करेगा इसलिए भी खूनी लडाइयां होती थी नागा बाबा अखाड़ों में. और हम कहते हैं हम ने कभी आक्रमण नहीं किया! असल में हमारी दुनिया ही सीमित थी. हम बहुत दूर तक लड़ने जा नहीं पाए. जहाँ तक लड़ सकते थे लड़ते रहे. ~तुषार

Sunday 26 December 2021

राधास्वामी: पव्वा सुबह, अद्धा शामी.

 "राधास्वामी: पव्वा सुबह, अद्धा शामी." मज़ाक में कहते हैं लोग. लेकिन मैंने देखें हैं राधास्वामी मांस खाते हुए. दारु पीते हुए. ज़्यादा मजेदार बात बताता हूँ आपको. दिल्ली के छतरपुर इलाके में सैंकड़ों एकड़ सरकारी ज़मीन हड़प रखी थी राधास्वामी ने. यहाँ हेलिपैड था,  आलीशान बंगले, एक कॉन्फ्रेंस हॉल, एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी का टावर, जेनरेटर हाउस और पता नहीं क्या-क्या था!  कोर्ट आर्डर से प्रशासन ने तोड़-फोड़ की. जय हो!~ तुषार कॉस्मिक


https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/445-beegah-land-illegally-occupied-by-radha-swamy-satsang-byas-trust-secret-helipad-found-inside/articleshow/63310259.cms

हिंदी में पीछे एक से एक घटिया फिल्म बनी हैं.

हिंदी में पीछे एक से एक घटिया फिल्म बनी हैं. घिसी-पिटी कहानियाँ. रेप. मर्डर. सेक्स. भद्दे बेसुरे गाने. बस यही कुछ परोसा है ज्यादातर इन फिल्मों ने. पूछो तो बतायेंगे कि पुब्लिक डिमांड है ये सब. फुद्दू हैं ये फ़िल्मी लोग. इन की अक्लें ठस्स हैं. YouTube पर लाखों-करोड़ों views होते हैं आम लोगों के वीडियो पर. क्यों? चूँकि दुनिया अच्छा कंटेंट देखना-सुनना चाहती है. और इन चूतियों को लगता है कि कचरा ही परोसो. बंद करो देखना ताकि इन की अक्ल ठिकाने आये. ~तुषार कॉस्मिक

Friday 24 December 2021

Dharma cannot be pre-settled

 I have already  said that I do not subscribe to any pre-settled Dharma. Dharma cannot be pre-settled. You feel like praying under the sky, you pray. You feel like kissing a tree, you kiss. You feel like bowing before a beggar, a rag picker, a shoe maker, you bow. You feel dancing in the rain, you dance. That is Dharma. Dharma cannot be pre-settled. Prayer can not be pre-defined. Got it?~ Tushar Cosmic

कोरोना का कुल-जमा खेल

 कोरोना का कुल-जमा खेल बस इतना है कि एक टेस्ट के ज़रिये लोगों को वायरस-युक्त घोषित किया जा रहा है और जो मौत औसतन होनी थी, वही हुई, वही हो भी रही हैं लेकिन उन सब मौतों को "कोरोना मृत्यु" घोषित किया जा रहा है. बाकी सब "हफ़ड़-दफड़" का नतीजा है.  असल में एक भी मौत न कोरोना से हुई है, न हो रही है. Lockdown, जबरन वैक्सीनेशन तरीका है पूरी दुनिया को कण्ट्रोल करने का. Human Rights खत्म करने का. इस से निबटने का तरीका मात्र इतना है कि इस षड्यंत्र का पर्दाफाश करें. सरकारी बकवास आँख बंद कर के मत मानें. सवाल खड़े करें. आपका, आप के बच्चों का सवाल है जनाब ....~ तुषार कॉस्मिक

Thursday 23 December 2021

क्रिसमस

 क्रिसमस आ गयी बस. बता दूँ, सब से ज़्यादा जो कत्ल हुए हैं वो ईसाईयत के लिए हुए हैं, इस्लाम से भी ज़्यादा. गलेलियो वृद्ध थे, उन को चर्च में घसीटते हुए ले जाया गया चूँकि उन्होंने बोल दिया था कि धरती सूरज के गिर्द घूमती है, सूरज धरती के गिर्द नहीं घूमता. अब यह बात बाइबिल के उल्ट पड़ती थी. सो गलेलियो को माफी माँगने के लिए मजबूर किया गया. 'जॉन ऑफ़ आर्क' किशोरी थीं, जिस को चर्च ने झूठे इलज़ाम लगा कर ज़िंदा जला दिया. न सिर्फ उसे बल्कि बहुत सी और बुद्धिशाली औरतों को जादूगरनी (Witch) घोषित कर के जिंदा जला दिया गया. मजे की बात यह है कि चर्च ने बाद में 'जॉन ऑफ़ आर्क' को माफ़ी मांगते हुए संत की उपाधि दे दी. और गलेलियो के साथ दुर्व्यवहार के लिए भी माफी माँगी. वैसे Merry Christmas. ~ तुषार कॉस्मिक