Tuesday, 6 April 2021

बड़ी फेस-बुक फ्रेंड लिस्ट- एक सर दर्द

 लड़कपन में पैसे होते थे वही जो जेब खर्च मिलते. मिल बाँट कर खाते कई बार. लेकिन सबको लगता कि खाना कम पड़ गया. मन रखने को यार अक्सर कहते, "चाहे थोड़ा खाओ लेकिन अच्छा खाओ."

आज लगता है, कितनी सही बात थी. हम फेसबुक लिस्ट में लोग भरे जाते हैं. फ़िज़ूल. जिनका हम से कोई मतलब नहीं और जिनसे हम को कोई मतलब नहीं. बड़ी मुश्किल कोई 1000 लोग हटाये हैं, अभी अभियान जारी रहेगा. लंबी मेहनत है.
थोड़े लोग रखो लेकिन मतलब के लोग रखो.
मित्रवर, मैं बड़ी तेजी से मित्र-सूची छोटी कर रहा हूँ. हालाँकि बहुत श्रम का काम है लेकिन कर रहा हू. अभी बस 6/700 लोग ही हटा पाया हूँ. कुछ मित्रों ने तो 3-3 id से प्रवेश किया हुआ था. किसी को देखा तो सालों से पड़ा हुआ है लिस्ट में लेकिन न उसने मेरी सुध ली और न मैंने उसकी.
कोई बस नाश्ता-पानी की फ़ोटो ही पोस्ट कर जा रहा है.भुक्खड़. कोई बस पॉर्नहब चला रहा है. कोई भाजपा का एजेंट है तो कोई कांग्रेस का.
असल में हम शुरू में सब लोग भर्ती करे जाते हैं लेकिन फिर फेसबुक ने तो सब की ज़िंदगियाँ दिखानी हैं. न चाहते हुए बहुत कुछ ऐसा देखना पड़ता है जो हमारी ज़िंदगी में कोई value-addition नहीं करता.
सो अब कोई कद्दू में तीर नहीं मार रहा और न ही किसी को मित्र-सूची में लेकर अहसान कर रहा हूँ. लेकिन इनएक्टिव मित्रों को दूर करना चाहता हूँ.
असल में जो लोग मेरे लेखन-वादन में रूचि नहीं रखते, वो अधिकांशत: मेरे लिए काम के नहीं हैं. चुनिन्दा लोग ही बचेंगे और चुनिन्दा ही नए आयेंगे. नए भी जो इनएक्टिव रहेंगे, हटा दिए जायेंगे. कोई अच्छा/बुरा न माने. बस वकत-ज़रूरत और सोच-समझ की बात है. कुछ ही ख़ास किस्म के लोगों की तलाश है बाकी सबको अलविदा. फिर भी किसी को लगता हो कि वापिस आना है तो वापिस लिया जा सकता है.
वैसे मेरा प्रोफाइल खुला रहता है, बिन मित्र सूची भी कोई भी कुछ भी पढ़-सुन सकता है.
और जिनको साइलेंट ही रहना है या फिर पड़े रहना है लिस्ट में तो उनसे गुज़ारिश है कि खुद ही चले जाएँ, बड़ी मेहरबानी होगी.

लेखन वक्त-खाऊ काम है

 लेखन वक्त-खाऊ काम है. दिल-दिमाग-ऊर्जा सब लगता है. तन-मन-धन सब लगता है.

और
यहाँ चूँकि हर किस्म के लोग हमने अपनी लिस्ट में इक्कठे किये होते हैं तो बहुत लोग जवाब में गाली लिखते हैं, कोई व्यक्तिगत हमला करता है तो कोई व्यंग्य-बाण छोड़ता है. किसी को हमारी शक्ल में खामियां दिखने लगती हैं.
मेरी मित्रगण से प्रार्थना है कि भई, जो भी सोशल मीडिया लेखक हैं यदि नहीं पसंद तो आप उनको अलविदा कीजिये और यदि थोडा बहुत भी पसंद हैं तो लेखक को प्रोत्साहित कीजिये.
मेरे आठ सौ लेख हैं. मैराथन बहस भी हुई हैं उन पर. मुझ पर पैसे ले के लिखने के आरोप भी लगे हैं. लेकिन आठ सौ पैसे नहीं कमाए मैंने आज तक. हाँ, गाली, धमकी, बदतमीज़ी ज़रूर मिली है.
फिर भी क्यों लिखा?
मात्र इस उम्मीद में कि शायद मेरे लेखन से कुछ बेहतरी हो सके.

इस्लाम का मुकाबला करने के लिए इस्लाम की कॉपी मत बनिए

इस्लाम का विरोध सही है, वो एक brutal force है, लेकिन इसका मतलब क्या यह है कि आप मोहम्मद के खिलाफ राम को खड़ा कर दें. कुछ नहीं है राम में ऐसा जो पूजनीय हो. फिर किस्से कहानी है बस. कौन बन्दर उड़ता है? कौन भालू बोलता है? बचकानी कहानी है. और किसी ने नहीं दीये जलाये , जब राम लौटे, वो तो भरत का राजकीय आदेश था कि ऐसा किया जाये. पढ़ लीजिये वाल्मीकि रामायण. तर्क प्रयोग करें थोडा. बस एक ज्वर पैदा हो गया राम राम का. वो इसलिए कि इस्लाम बावला है तो हमें भी बावला होना है, इस्लाम से भी बड़ा. यह समाज सही दिशा में जा रहा था जो इस तरह के किस्से कहानी को हलके में लेता था, तभी तो बड़े आराम से PK जैसी फिल्म बन पाई यहाँ, तभी लोग राम के खिलाफ, कृष्ण के खिलाफ लिखते, बोलते आये हैं. यह इस समाज की गरिमा थी. यह इस समाज की अच्छाई थी  लेकिन अब ऐसा करना गुनाह हो गया है. नई पीढ़ी के नाम भी लोग राम लाल, शाम लाल नहीं रखते.  गुणात्मक नाम रखने लगे थे. जैसे तेजस,  जलज, अपूर्व. समाज का उत्थान था यह. वो पुराणी धारणाओं को विदा कर रहा था. लेकिन अब यह जो ज्वार पैदा हुआ है, यह इस समाज को downfall की तरफ धकेल रहा है. नई पीढ़ी को को खुलापण दीजिये. वैचारिक खुलापन. यह क्या पोंगापंथी, पुरातन-पंथी की तरफ धकेल रहे हैं? इस्लाम पकड़ के बैठा है १४५० साल पुराणी कोई किताब तो हम उससे भी पुराणी किताब पकड़ के बैठेंगे. इस्लाम अपने किस्सों को सच मानता है, हम अपने किस्सों को सच मानेंगे. इस्लाम के पास काबा है , हम राम मंदिर बनायेंगे. इस्लाम के पास अल्लाह है, हमारे पास राम है. हमने इसल्म का मुकाबला करना है तो हम इस्लाम जैसे ही बनेंगे. यह सब और कुछ नहीं है. थोडा दिमाग लगायें तो बात समझ में आएगी.


मैं माफिया हूँ. फलसफे का माफिया.

 मुझ से किसी ने कहा,"इत्ता सच मत बोलो कि हमाये लत्ते ही उतर जाएं."

मैंने कहा, "वहम हुआ तुझे. मैं कोई बाबा हूँ? संत हूँ?
मैं माफिया हूँ. फलसफे का माफिया.
मैंने कभी हमेशा सच बोलना नहीं सिखाया. मैंने कभी हमेशा शांति से जीना नहीं सिखाया. जीवन इत्ता टेढ़ा है कि हमेशा सच बोला ही नहीं जा सकता. हमेशा शांतिपूर्ण रहा ही नहीं जा सकता. जितना ज़रूरी सच है, उतना ही ज़रूरी झूठ है. जितना ज़रूरी शांत होना है, उतना ही ज़रूरी जंग-जू होना है. यदि तुम्हें तलवार चलाने की हिम्मत न हुई तो लोग तुम्हारी वैसे ही गर्दन उतार लेंगे. यदि तुम हमेशा सच बोलते रहे तो वैसे ही तुम्हारी @#$ मार लेंगे.....तुषार कॉस्मिक

भगत सिंह

 भगत सिंह का फाँसी दिवस है. यार लोग लिख रहे हैं, याद कर रहे हैं उनको. स्टेटस डाल रहे. प्रोफाइल pic लगा रहे. सब भगत सिंह बन रहे.

नकली हैं 99.99% ये लोग. इनको भगत सिंह चाहिये लेकिन दूसरे के घर में. फाँसी छोड़ो, थप्पड़ खाने की हिम्मत नहीं इन में.
सही के लिए लड़ने-भिड़ने वालों को आज भी जूते ही पड़ते हैं, याद रखना.

धर्म अकेला होता है. भीड़ में सिर्फ अधर्म होता है

 जीसस जब अकेले थे उनको सूली पे टाँग दिया गया. जब उनके पीछे धर्म बन गया तो इस धर्म ने जॉन ऑफ आर्क नाम की नवयौवना को जिंदा जला दिया.

उसे ही नहीं, सैंकड़ों-हज़ारों और महिलाओं को भी डायन घोषित किया और जिंदा जला दिया.
आज चर्च जोन ऑफ आर्क को जलाने के लिए माफी मांग चुका है. इत्ता ही नहीं, चर्च जोन ऑफ आर्क को सन्त (Saint) घोषित कर चुका है.
धर्म अकेला होता है. भीड़ में सिर्फ अधर्म होता है. जब तक जीसस अकेले थे, जोन ऑफ आर्क अकेली थी धर्म था, आग थी. पीछे तो बस अधर्म था, राख थी.
आईने के सामने खड़े हो जाओ.
देखो, तुम भी किसी न किसी भीड़ के हिस्से हो. तुम भी अधर्म हो, तुम भी राख हो...देखो, देखो, देखो...
तुषार कॉस्मिक

"सत्ती मैया का चौरा"

 "सत्ती मैया का चौरा"

जैसे ही उसके मृत पति की लाश अर्थी पर रखी जाती, उसे खूब नशा पिलाया जाता.फिर एक भीड़ ढोल-नगाड़ों के शोर के साथ उसे घसीटते हुए श्मशान ले जाती. वहाँ पति की जलती चिता में उसे फेंक दिया जाता. वो बाहर आने का प्रयास करती तो उसे वापिस धकेल दिया जाता. चीखती तो भीड़ और ज़्यादा चीखती, नगाड़े और ज़ोर से बजाए जाते. फिर वो हार जाती, जल जाती, मर जाती.
भीड़ चिल्लाती,"सती मैया की जय." फिर वहाँ पे एक मंदिर बन जाता.सत्ती मैया का चौरा. लोग वहां धूप-दीप करने लगते.
आज भी आपको ऐसे सत्ती मैया के चौरे मिल जाएंगे.
होली दहन था आज, सोचा कुछ याद दिला दूं.
जय हिंदुत्व. जय मोदी.
मोदी. मोदी. मोदी...
तुषार कॉस्मिक

“काशी करवट"

 “काशी करवट"

दरअसल काशी करवट एक कुएं का नाम है जो आज भी काशी विश्वनाथ परिसर में है मगर बंद कर दिया गया है।
बनारस में आकर बहुत से मुर्ख यात्री, काफी पैसे देकर काशी करवट लिया करते थे, यानि आरे से काटकर या तलवार पर कूदकर मुक्ति के लिए अपनी जान दे देते थे।
बाद में कुछ अपराधी मनोवृति के पंडों ने भोले-भाले यात्रियों को मारकर उनकी लाश कुएं में फेंकना शुरू कर दिया।
अलेक्जेंडर हेमिल्टन (1744)लिखता है कि काशी में पण्डे भारी रकम लेकर बेवकूफ लोगों को पकड़कर उन्हें बुर्ज पर चढ़ा कर नीचे, तलवार और खंजर लगे कुएं में ये कहकर कूदा देते थे कि यहाँ मरने वाला सीधे स्वर्ग जाता है।
जय हिंदुत्व....हर हर मोदी....घररर...घररर...मोदी...मोदी....मोदी...मोदी....
तुषार कॉस्मिक

जगन्नाथ रथ के पहिये और स्वर्ग

 "जगन्नाथ रथ के पहिये और स्वर्ग"

मैंने तो यह भी पढ़ा था, कहाँ पढा था याद नहीं, पढा यह था कि जगन्नाथ यात्रा में जो बड़ा सा रथ निकलता था, जिसे लोग हाथों से खींचते थे, उस रथ के पहियों के नीचे आ कर जान गंवाने वालों के बारे में यह मान्यता थी कि वो सीधे स्वर्ग जाएंगे. तो अनेक लोग दूर-दूर से आते और इन पहियों के नीचे लेट-लेट अपने प्राण त्याग देते. फिर यह सब अंग्रेजों ने बन्द करवाया था. अगर ऐसा था तो हिंदुत्व वाकई महान है.....तुषार कॉस्मिक

इस्लाम -- एक कबीले का 'कोड ऑफ कंडक्ट'

इस्लाम एक कबीले के 'कोड ऑफ कंडक्ट' की तरह काम करता है. 

दूजे धर्म के लोगों से कमा लेंगे लेकिन उसे कमाने नहीं देंगे, जहां तक सम्भव हो मुस्लिम मुस्लिम को ही बिज़नेस देगा. 

गोश्त बेच किसी को भी देंगे लेकिन खरीदेंगे सिर्फ मुस्लिम से, वही हलाल है, बाकी सब हराम है. 

दूजे धर्मों की बेटी को मुस्लिम बना के ब्याह कर ले जाएंगे लेकिन अपनी बेटी दूसरे धर्मों में देंगे नहीं, मार-काट मच जाएगी. 

कोई भी और धर्म का व्यक्ति मुस्लिम बन जाये इनको बड़ी खुशी होगी, और मुस्लिम इस्लाम छोड़ दे तो हिंसा हो जाएगी. 

हज़ार गैर-मुस्लिम घरों में एक मुस्लिम घर रह लेगा लेकिन सौ मुस्लिम घरों के बीच पचास गैर-मुस्लिम घरों का रहना भी मुश्किल है. 

आबादी बढ़ाएंगे ताकि वोट की ताकत हासिल कर सकें ताकि सत्ता हासिल कर सकें. 

वोट देंगे तो सबसे पहले देखेंगे कि नेता मुस्लिम-परस्त है कि नहीं. 

अपने पूजा-स्थलों में गैर-मुस्लिम को घुसने नहीं देंगे लेकिन इनके  मंदिरों में, गरबे में एंट्री चाहिए.

समझो और मुकाबला करो..तुषार कॉस्मिक

हिंदुत्व/ हिन्दू धर्म/सनातन धर्म जैसा कुछ भी नहीं है

सबसे पहले सनातन पर बात करता हूँ :---

जिन को हिन्दू कहा गया, वो खुद को आज-कल सनातनी कहना ज़्यादा पसंद करते हैं. शायद इसलिए चूँकि हिन्दू शब्द आक्रमणकारियों द्वारा दिया गया था जो सिन्धु दरिया के आस-पास रहने वालों को हिन्दू कहने लगे चूँकि वो 'सिन्धु' ठीक से बोल नहीं पाते थे.

या शायद इसलिए चूँकि हिन्दू को परिभाषित करना लगभग असम्भव है. 

या शायद इसलिए चूँकि सनातन शब्द ज़्यादा significant लगता है. 

सनातन मतलब चिरंतन. Eternal. 

पहले तथाकथित हिन्दू-वादियों जोर था कि हमारा धर्म पुरातन है. 

सबसे पुरातन. अब वो कहते हैं कि हमारा धर्म सनातन है. 

चिरन्तन. झगड़ा ही खतम. हम सदैव से हैं. और सदैव रहेंगे.

इनके अनुसार पंडित जी के अगड़म-शगड़म मन्त्र सुनने-समझने वाले लोग तब भी थे जब इन्सान ने भाषा इजाद भी न की थी. 

हनुमान वानर थे लेकिन वो बोलते थे तब भी जब इन्सान खुद बोल नहीं पता था यह मानने वाले सदैव रहेंगे. 

हनुमान वानर थे लेकिन उड़ते थे चाहे इन्सान आज भी बिन हवाई जहाज, हेलिकोप्टर नहीं उड़ पाता , यह मानने वाले भी हमेशा थे, हमेशा रहेंगे.

हनुमान पहाड़ उठा लाये थे और कृष्ण ने उंगली पर पहाड़ तब उठा लिया, यह मानने वाले तब भी थे जब क्रेन इजाद नहीं हुई थी और इन्सान बीस-तीस ईंट सर पे ठीक से नहीं उठा पाता था और ऐसा मानने वाले हमेशा रहेंगे. 

हाथी का सर बच्चे के सर पर फिट कर दिया गया और वो गणेश बन गए, चाहे आज भी हमारे सर्जन ऐसा नहीं कर सकते लेकिन ऐसा हुआ था यह मानने वाले पहले भी थे, आज भी हैं. और हमेशा रहेंगे. 

इंसान गौ को माँ तब भी मानता था जबकि वो जंगलों में भाग-दौड़ करके जानवर मार के कच्चा ही खाता था. 

चाहे तथाकथित हिन्दूओं में अनेक दारु पीते थे, पीते हैं, और अधिकांश गौ-मूत्र न पहले पीते थे और न अब पीते हैं. लेकिन गौ-मूत्र को अमृत-तुल्य मानने वाले सदैव थे और सदैव रहेंगे.

हाथी चूहे की सवारी कर सकता है, यह मानने वाले पहले भी थे, अभी भी हैं और हमेशा रहेंगे. 

गुड. गुड. इटरनल. सदैव. चिरन्तन. सनातन. 

असल बात यह है कि न तो हिन्दू धर्म, न हिंदुत्व और न ही सनातन नाम से कुछ है जिसे परिभाषित किया जा सके. डिफाइन किया जा सके. आप डेफिनिशन का मतलब समझें, जहाँ कुछ definite हो, कुछ निश्चित हो, वही तो डिफाइन किया जा सकता है. जिसे हिंदुत्व कहा जा रहा है, वहां कुछ भी निश्चित नहीं है. कैसे डिफाइन करेंगे?

तथा-कथित हिन्दुओं या कहें कि सनातनियों में मूर्ति-पूजक भी हैं, मूर्ती-पूजा के विरोधी भी हैं. आर्य-समाजी मूर्ती-पूजा का विरोध करते हैं. 

निरंकारी भी हैं, ॐ-कारी भी हैं. जपुजी साहेब नानक साहेब की वाणी है. उसमें शुरू में ही लिखा है, "एक ओमकार सतनाम".

आस्तिक भी हैं और नास्तिक भी हैं. बुद्ध नास्तिक कहे जाते हैं . आज बौद्ध धर्म को भी हिन्दू की छतरी के नीचे लाया गया है जबकि वाल्मीकि रामायण के अयोध्याकांड, सर्ग -109, श्लोक: 34  में तो बुद्ध को चोर कहा गया है. 

तथाकथित हिन्दू जब भी मरता है तो अंतिम क्रिया में बताया जाता है कि आत्मा यात्रा करती है, उसका पुनर्जन्म होता है आदि आदि. जबकि बुद्ध ने तो आत्मा को ही इंकार कर दिया, ऐसा मैंने पढ़ा है. मैं खुद आत्मा में कोई यकीन नहीं रखता. यहाँ सब कॉस्मिक एनर्जी का खेला है. लीला. आत्मा जैसा कुछ भी नहीं. एक रोशन बल्ब टूट जाये तो बिजली तारों में फिर भी बहती रहती है, कांच का बर्तन टूट जाये तो उसके अंदर की हवा फिर भी कमरे में मौजूद रहती है, लहर बिखर जाये तो समन्दर में फिर भी मौजूद रहती है. न बल्ब की अपनी कोई अलग बिजली है और न बर्तन की अपनी कोई अलग हवा है और न ही लहर का अपना कोई अलग पानी है. अपनत्व बस भ्रम है. आत्मा सिर्फ भ्रम है.   

भारत में तो जनेऊ पहनने वाले भी हैं और जनेऊ का विरोध करने वाले भी हैं. नानक साहेब ने जनेऊ का विरोध किया था. सिक्ख जनेऊ नहीं पहनते. 

कोई एक देवी नहीं, कोई एक देवता नहीं. दस-बीस किलोमीटर पर देवी-देवता बदल जाते हैं. दिल्ली में झंडे वाली माता का मन्दिर है, पंजाब में किसी ने सुना भी न होगा.

बठिंडा में एक गुरुद्वारा है, "हाजी रतन गुरुद्वारा". असल में इस गुरूद्वारे के ठीक साथ एक दरगाह सटी है. जिसे हाजी रतन की दरगाह कहा जाता है. जो लोग गुरूद्वारे जाते हैं, वो अक्सर इस दरगाह पर भी मत्था टेकते हैं. अब इस्लाम में दरगाह का कोई कांसेप्ट नहीं है. इस्लाम में दरगाहों पर मत्थे टेकना मना है. असल में तो सिवा अल्लाह के किसी की भी इबादत शिरकत है, गुस्ताखी है. लेकिन तथा-कथित हिन्दू को, सनातनी को इससे क्या? उसने अपने हिसाब से चीज़ों को गढ़ना है. वो दरगाह पर भी मत्था टेकता है, वो गुरूद्वारे का नाम भी दरगाह से जोड़ देता है. उसे क्या? 

असल में उसे इबादत से मतलब है, खुदा झूठा है, सच्चा है, उसे ज़्यादा चिंता नहीं है. वो निर्मल बाबा के आगे भी झुकता है, जो समोसे लाल चटनी की बजाये हरी चटनी के साथ खाने का नुस्खा बता के कृपा बरसाता है, वो आसाराम और राम-रहीम के आगे भी झुकता है जो बलात्कार में फंसते हैं. वो दिव्य-ज्योति संस्थान वाले आशुतोष महाराज के शरीर को फ्रीजर में डालने पर भी राजी हो जाता है, इस उम्मीद में कि उनकी आत्मा वापिस आयेगी उसी शरीर में. असल में जिसे हिन्दू या सनातनी कहा जा रहा है उसकी मान्यताएं बड़ी ही ढुल-मुल हैं, वो कुछ भी मानने को तैयार बैठा है. कुत्ते-कुतिया तक के मन्दिर हैं. फिल्म एक्टर के मन्दिर हैं. मोटर साइकिल तक का मंदिर है. मेरा एक लेख है "मन्दिर कैसे-कैसे". पढियेगा. हैरान हो जायेंगे. गोवरधन परिक्रमा करते हैं तो बीच में एक मंदिर है, "चूतड-टेका मंदिर". मतलब वहां चूतड़ टिका के आराम कीजिये. हनुमान जी ने किया था, जब वो परिक्रमा कर रहे थे. 

मतलब कुछ भी मानने को तैयार बैठा है तथा-कथित सनातनी. 

कुछ समय पहले तक साईं बाबा के पीछे लगे थे. क्या छोटे-क्या बड़े? सब साईं के भगत. सब साईं संध्या कराने में लगे थे. मंदिरों में साईं की मूर्तियाँ लगवा दीं गईं. फिर किसी शन्कराचार्य ने कह दिया कि साईं तो मुस्लिम थे, काफी कुछ मूर्तियाँ हटा दी गईं. अब साईं का ज्वर कुछ शांत है. 

अब दिल्ली और इर्द-गिर्द सब "गुरु जी" के पीछे लगे हैं. हर तीसरी गाडी के आगे-पीछे लिखा होगा, "जय गुरु जी". ये महाशय कौन थे, क्या कहते थे, इनका समाज को क्या योगदान था, कुछ ठीक से पता नहीं. लेकिन अब घर-घर इनके सत्संग होते हैं. गुरु जी की blessing चाहियें सबको. दिल्छी छतर-पुर की तरफ आलिशान मंदिर है इनका. बड़ा मंदिर. मैं गया हूँ वहां. इनकी समाधि भी देखी है मैंने. मुझे वो सब देखा-देखा लगा. क्यों? क्योंकि मैं पूना ओशो-आश्रम भी गया हूँ. काफी कुछ ओशो की नकल लगा. ओशो की समाधि है जैसे, वैसे इन महाशय की भी समाधि है. ओशो जैसे गाउन-नुमा वस्त्र पहनते थे, वैसे ये जनाब भी पहने हैं. ओशो ने अंतिम दिनों में अपनी कुर्सी को ही अपनी उपस्थिति बताया, सो उनकी खाली कुर्सी ही विद्यमान रहती थी शिष्यों के सम्मुख, वैसे ही इनके शिष्य भी इनकी खाली कुर्सी रखते हाँ इनके सत्संग में. ओशो में आग थी. वो आग हरेक को हजम होने से रही सो जैसे और अनेक लोगों ने ओशो को कॉपी किया, वैसे ही इन्होने भी सुविधा अनुसार ओशो को कॉपी किया लगता है. ये तो चल बसे लेकिन इनके पीछे चलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. 

फिर जिनको हिन्दू या सनातनी की छतरी के नीचे लाने की कोशिश की जा रही है, वो सब भी खुद को हिन्दू या सनातनी मानते हैं कि नहीं? इस में भी बहुत तना-तनी है. 

सिक्ख खुद को सिक्ख मानते हैं. हिन्दू नहीं. भाई कान्ह सिंह नाभा की किताब है, "हम हिन्दू नहीं". नानक साहेब ने जनेऊ नहीं पहना, हरिद्वार में सूरज को जल न चढ़ा के उलटी दिशा में जल चढ्या, जगन-नाथ में हो रही आरती का विरोध किया. खालिस्तानियों का एक तर्क यह भी है कि उन्हें जबरन हिन्दू माना जा रहा है. हिन्दू बनाया जा रहा है. 


लिंगायत लिंग-पूजक हैं लेकिन खुद को हिन्दू धर्म से अलग करना चाहते हैं. नहीं मानते वो खुद को हिन्दू. उनके शव दफनाये जाते हैं.


कुम्भ के मेले में शाही स्नान को लेकर साधुयों के अखाड़ों में खूनी जंग होती रही है.


हिन्दू धर्म के वैष्णव संप्रदाय में गौतम बुद्ध को दसवाँ अवतार माना गया है हालाँकि बौद्ध धर्म इस मत को स्वीकार नहीं करता। 

जैन भी खुद को हिन्दू नहीं मानते हैं लेकिन उनको भी जबरन हिन्दू कहा जा रहा है. जैन खुद को जैन लिखते हैं और कुछ नहीं. 


जबरन भारत के उस समाज को जिसे हिन्दू कहा जा रहा है, एक डोरी में पिरोने की कोशिश की गयी है. 

एक थ्योरी यह है कि हिन्दूस्तान में रहने वाला हर शख्स हिन्दू है. सवाल यह है कि इस मुल्क का नाम भारत भी है. पंडित बुला लो, वो मन्त्रों में इसे जम्बू-द्वीप कहेगा. हालांकि द्वीप की परिभाषा में भारत आता भी नहीं. कोई इसे आर्यवर्त कहता है. और फिर जब हिन्दू शब्द का प्रयोग आज होता है तो वो किस सन्दर्भ में होता है यह भी तो देखने की बात है. आज 'हिन्दू' शब्द अधिकांशत: 'भारतीय' के लिए प्रयोग नहीं होता. हिन्दू शब्द राम-कृष्ण-दुर्गा-काली-ब्रह्म-विष्णु-महेश आदि को मानने वाले को कहा जाता है. भारत में तो मुस्लिम, क्रिश्चयन, पारसी और न जाने कौन-कौन से धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं, सब तो नहीं कहते खुद को हिन्दू. 

और वो मित्रगण जो गन उठाये वैलेंटाइन डे पर आलिंगन-बद्ध जोड़ों का शिकार करने निकलते हैं ताकि भारतीय संस्कृति को दूषित होने से बचाया जा सके, जब उनसे खजुराहो के मन्दिरों की संस्कृति पर सवाल दागा जाता है, जब लिंग-पूजन के अर्थ समझने का प्रयास किया जाता है तो अर्थ का अनर्थ करते दीखते हैं. 

गौ को माता कहा जाता है लेकिन उसके बेटे-बेटी के हिस्से का दूध छीन लिया जाता है. यह सनातन है या हिंदुत्व, मुझे नहीं पता. 

विवेकानंद खुद बताते हैं कि प्राचीन भारत में गौ-मांस खाया जाता था.

“इसी भारत में कभी  ऐसा भी   समय  था जब कोई ब्राहमण बिना गौ-मांस खाए ब्राहमण नहीं रह पाता  था। वेद पढ़ कर देखो कि किस तरह जब कोई सन्यासी या राजा या बड़ा आदमी मकान में आता था तब सबसे पुष्ट बैल मारा जाता था---- स्वामी विवेकानंद (विवेकानंद साहित्य Vol 5 Pg 70)”

धरती को माता कहा जाता है लेकिन उसे काटा जाता है, बेचा-खरीदा जाता है, उसे किराए पर दिया जाता है. यह सनातन है? हिंदुत्व है? क्या है? मुझे नहीं पता. 

सदा सच बोलना चाहिए, लेकिन यदि किसी क्रांतिकारी को कैद कर अँगरेज़ उसके साथियों का पता पूछते तो क्या उसे सच-सच बता देना चाहिए?

असल में सनातन या हिंदुत्व जैसा कुछ भी नहीं है. सब वैल्यू वक्त-ज़रूरत के हिसाब से मोड़ी-तरोड़ी जाती हैं. स्थिति के मुताबिक बदली जा सकती हैं. 

असल बात यह है कि भारत में रंग-बिरंगी मान्यताएं पनपी हैं, रंग-बिरंगे मत-मतान्तर पनपे हैं. और मैंने अपने जीवन-काल में भी यह खूब देखा है. 

आज राम को ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे भारत सारा-का-सारा बस राम-मयी हो. लेकिन ऐसा नहीं है. वाल्मीकि रामायण पढ़िए. जब राम पिता के आदेश पर वनवास के लिए निकलते हैं तो रस्ते में उन्हें जबाली मिलता है, जो राम के इस तरह पिता के आदेश को मानने का तार्किक खंडन करता है. बड़े ही यथार्थवादी और मजबूत तर्क पेश करता है. लेकिन राम उसे अपना बाहु-बल दिखा भगा देते हैं.

रावण को मारने के बाद जब सीता राम के पास लाई जाती है तो राम कहते हैं कि उन्होंने रावण को सीता के लिए नहीं मारा बल्कि अपने सम्मान की खातिर मारा है और सीता को कहीं भी जाने को कहते हैं. वो तो उसे भरत, शत्रुघ्न, सुग्रीव आदि के पास जाने को भी कहते हैं. 

इस पर सीता के उदगार पढने लायक हैं. वो राम का रामत्व झाड़ कर रख देती हैं. एक स्वाभिमानी नारी के उदगार हैं वो. 

राम के सीता की अग्नि-परीक्षा लेना का और फिर सीता को वनवास भेजने का हमेशा ही विरोध होता रहा है. 

आपको दिल्ली के रानी झाँसी रोड पर स्थित 'दिल्ली प्रेस' की कई किताब-कई लेख मिल जायेंगे इस विषय पर. 

ललई सिंह यादव हैं कोई, उनकी लिखी 'सच्ची रामायण की चाबी' भी चर्चित है. 

इसके अलावा रंग-नय्कम्मा की 'रामायण-एक विषवृक्ष' भी उल्लेखनीय है. 

मैंने खुद राम और रामायण से जुडी आम मान्यताओं के खिलाफ कई लेख लिखे हैं. 

इतनी भिन्नता के बावजूद इन सब मान्यताओं को एक लड़ी में पिरोने का प्रयास क्यों किया जा रहा है? आइये देखते हैं. 

दुनिया में मुख्यतः दो तरह के धर्म माने जाते हैं. एक अब्राहमिक और दूसरे नॉन-अब्राहमिक. यहूदी, ईसाई और मुस्लिम अब्राहमिक धर्म हैं और बाकी सब नॉन-अब्राहमिक.


आज भारत की नॉन-अब्राहमिक कम्युनिटी को हिंदुत्व के नाम पर, हिन्दू धर्म के नाम पर और सनातन के नाम पर एक-जुट करने का प्रयास किया जा रहा है. और यह काम पिछले नब्बे साल से किया जा रहा है. कर रहा है आरएसएस. लेकिन पिछले सात-आठ सालों से ही आरएसएस को कामयाबी हासिल हुई. एक बड़ा कारण है इन्टरनेट. अब इन्टरनेट की वजह से इस्लाम की हिंसक और ईसायत की चालबाज़ी से भरी धर्म परिवर्तन नीतियां सामने आने लगीं. अल्लाह-हो-अकबर के नारे के साथ जगह-जगह किये जाने वाले बम विस्फोट पूरी दुनिया हिला देते हैं अब. नतीजा सामने है. तमाम तरह की असफलताओं के बावजूद मोदी सरकार कायम है. 


आरएसएस का बड़ा आग्रह है कि नॉन-अब्राहमक जन पुरातनता से जुड़े रहें. पूर्वजों से जुड़े रहें. पूर्वजों की मान्यताओं से जुड़े रहें. इन सब मान्यताओं को सनातन कहे जाने के पीछे यह भी वजह है. सनातन मतलब , भैया ये सब मान्यताएं सिर्फ तुम्हारे बाप-दद्दों के ही काम की नहीं थीं बल्कि तुम्हारे काम की भी हैं, तुम्हारी आने वाली पीढ़ियों के भी काम की है. लेकिन यह सब बकवास है. पूर्वजों से बस सीखना होता है न कि उनकी मान्यताओं से जुड़े रहना होता है. काम का हो तो सीखो, वरना विदा करो. बात खत्म. इसमें उनसे हमेशा जुड़े रहने का क्या कारण? उनकी मान्यताओं से बंधे रहने का क्या औचित्य? हमारी जडें भूत-काल में नहं भविष्य में होनी चाहियें. हमें पूर्वजों से बंधना नहीं है, बल्कि भावी पीढ़ियों जुड़ना है. वर्तमान में जीना है लेकिन भविष्य-उन्मुख हो कर. भूतकाल से सीखना है. 

लेकिन मोदी भक्त तो दिन-रात लगे हैं. अगर मुस्लिम के पास अल्लाह है तो इनके पास राम हैं. अल्लाह-हू-अकबर के जवाब में जय -श्री-राम हैं. काबे के जवाब में अयोध्या का राम-मन्दिर तैयार किया जा रहा है. नमाज़ के मुकाबले में आरएसएस की सुबह-शाम की शाखाएं नॉन-स्टॉप चल ही रही हैं. 


ज़्यादा प्रयास अब्राहमिक धर्मों के खिलाफ है. लेकिन इनकी खिलाफत करते-करते भारतीय मनीषा को इनके जैसा बनाया जा रहा है. 

भारतीय ख़ास परवाह नहीं करता था कि कौन उसकी मान्यताओं का मजाक उड़ा रहा है. कौन उनकी कम्युनिटी पर चुटकले बना रहा है. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब पूरा प्र्यास किया जा रहा है कि भारत के नॉन-अब्र्हमकों को मुसलमानों जैसा कट्टर बना दिया जाये. 


यहाँ ओशो जैसे मुक्त-विचारक हुए, PK जैसी फिल्में बनी, सरिता-मुक्ता जैसी पत्रिकाओं में अनेक खुले लेख लिखे गए. यह सब आज के माहौल में पनपना पहले के मुकाबले में काफी मुश्किल है. आज तो संघी आंधी से चली हुई है, इस आंधी में फंसे लोग ठीक से न कोई चीज़ सुनना चाहते है, न समझना.

आज पूरा प्रयास किया जा रहा है कि तथा-कथित हिंदुत्व को इस्लाम जैसा बना दिया जाये. जरा किसी ने चूं-चां की तो उसका चूं-चूं का मुरब्बा बना दिया जाये, उसकी चटनी पीस दी जाये.

मेरा निष्कर्ष यह है कि हिन्दू धर्म जैसा कुछ है ही नही. और न ही सनानत जैसा कुछ है. और यह हिंदुत्व भी कुछ  नही है। इसे होना ही है  तो सिंधुत्व होना चाहिए. लेकिन फिर तो सिंधी ही सिंधुत्व के वाहक होने चाहिए। असली वाहक। लेकिन तथा-कथित हिंदुत्व में तो गंगा-यमुना से लेकर दक्षिण के द्रविड़ कल्चर तक है। इसमें कुछ भी लगा बंधा नही है। न कोई एक किताब। न कोई एक तरह की मान्यता। यह ऐसी खिचड़ी है जिसमें आप स्वादानुसार मसाले और मसले घटा बढ़ा सकते हैं। भारत में तो  विभिन्न मान्यताएं पनपी हैं, और हैं. और यही भारत की गरिमा बढ़ाता है. यह भारत का अवगुण नहीं है, यह गुण है. और भारत को ऐसा ही रहने देना चाहिए. और यही  भारत के लिए, दुनिया के लिए शुभ है.

इस्लाम और ईसायत का मुकाबला करना ज़रूरी है लेकिन इसके लिए इनके जैसा ही बनने की कोई ज़रूरत नहीं है. इसके लिए तथा-कथित हिन्दू समाज को तार्किक तथा वैज्ञानिक बुद्धि का बनाये जाने की ज़रूरत है न कि इनके जैसा ही अंध-विश्वासी, इनके जैसा हिंसक, इनके जैसा पोंगा-पंथी. 

हमें आरएसएस की आंधी नहीं, तर्क की आंधी चलाने की ज़रूरत है. हमें राम मन्दिर की ज़रूरत नहीं है, ऐसे मन्दिरों की ज़रूरत है, जहाँ ध्यान, योग और तर्क-वितर्क हो सके. ऐसी जगहों की ज़रूरत है जहाँ रामायण, गुरु ग्रन्थ, महाभारत, पुराण के पक्ष-विपक्ष में बोलने वाले लोगों का स्वागत हो सके. 

और जो समाज, मसलन मुस्लिम समाज, कुरान पर, अल्लाह पर, मोहम्मद साहेब पर खुली बहस पर एतराज़ करें तो इनका खुल के सोशल बायकाट करें. 

कोई व्यक्ति, कोई किताब, कोई मान्यता तर्क-वितर्क, विचार-विमर्श से परे नहीं होनी चाहिए. 

दिनों में एक नयी संस्कृति पनपते देखेंगे आप. अभी जो है वो मात्र विकृति है.

आप देख हैरान हो जायेंगे कि यह समाज कैसे तरक्की करता है. ज्ञान-विज्ञान का विस्फोट होगा. 

सवाल यह नही है कि आप मुसलमान हो कि बेईमान हो, बौद्ध हो कि बुद्धू हो, हिन्दू हो कि भोंदू हो. न. सवाल यह है कि आप सवाल नहीं उठाते. सवाल उठाना आपको सिखाया नहीं गया. बल्कि सवाल न उठाना सिखाया गया. आपकी सवाल उठाने की क्षमता ही छिन्न-भिन्न कर दी गयी. आपको बस मिट्टी का एक लोंदा बना दिया गया, जिसे समाज अपने हिसाब से रेल-पेल सके. खत्म.

सो सवाल हो तो ज़रूर पूछियेगा. 

इसी लेख का यदि वीडियो देखना हो तो आप यहाँ देख सकते हैं तथा साथ में विभिन्न कमेंट भी पढ़ सकते हैं.

https://www.facebook.com/tushar.cosmic/posts/10218327590922582


नमन...तुषार कॉस्मिक

Monday, 18 January 2021

बेटियाँ तो सांझी होती हैं

रेशमा की शादी थी. सारा मोहल्ला जैसे जोश में था.

"ओये...तू टेंट सम्भाल."
"ओये तू हलवाई को सामान लाकर दे."
"ओये तूने बामण को बुलाना है."
"तूने ये...."
"तूने वो.."

बेटियाँ तो सांझी होती हैं. रेशमा सिर्फ कुलवंत की बेटी नहीं थी, सारे मोहल्ले की बेटी थी. सबसे ज़्यादा काम रुलदू चाचा ने सम्भाल रखा था. वो तो जैसे पागल ही हो रखा था. कभी इधर भाग रहा था, कभी उधर. कहीं कोई कमी न रह जाए. चाहे बारात अगली गली से ही आनी थी लेकिन फिर भी टेंशन थी कि कहीं कोई बाराती नाराज़ न चला जाये.

बारात विदा हुयी तो सारे मोहल्ले की आँखें गीली थीं.

समय उड़ता गया. रेशमा की बेटी जवान हो गयी. उसकी शादी तय हुई. लेकिन अब ज़माना बदल गया था. अब कोई चिंता नहीं थी, पहले की तरह. सब काम बैंक्वेट वाले सम्भाल लेते हैं. न हलवाई की चिंता, न टेंट की. बस प्लेट के हिसाब से पैसे देने होते हैं. शहर का अच्छा बैंक्वेट बुक किया रेशमा ने. कोई 1500 रुपये प्रति प्लेट का खर्चा तय हुआ.

रेशमा ने सिर्फ करीबी रिश्तेदार और बिज़नस पार्टनर बुलाये. गली-मोहल्ले के सब लोग लिस्ट से हटा दिए गए. रुलदू चाचा अब वैसे भी बूढ़े हो चुके थे सो उनका या उनके जैसों का नाम तो निमन्त्रण-लिस्ट में होने का कोई मतलब ही नहीं था. ऐसे लोग तो शगुन के नाम पर हद मार के 500 रुपये भी देने वाले नहीं थे.

बिटिया की शादी निपट गयी धूम-धाम से. सब ने बड़ी प्रशंसा की. बड़ी शादी थी. शानदार.

वक्त उड़ना था, उड़ता गया. फिर इक दिन रेशमा की बेटी रेशमा के घर आई थी, साथ में छोटी बिटिया थी उसकी. रेशमा की नातिन. सब हंस खेल रहे थे. अचानक रसोई से काम वाली के चीखने की आवाज़ आई. आग लगी थी. देखते-देखते पूरे घर में आग फैलने लगी. सब चीखने-चिल्लाने लगे.

वहीं से रुलदू चाचा गुज़र रहे थे. शोर सुना तो भागे आये. अपनी जान पर खेल गए लेकिन रेशमा और उसकी नातिन और उसकी बेटी को बाहर निकाल लाये.

लेकिन अफ़सोस उनकी अपनी हालत खराब हो गयी. अंतिम वक्त आ गया था उनका. रेशमा उनके पास बैठी थी. हाथ में रुलदू चाचा का हाथ. रो रही थी. रुलदू चाचा ने अंतिम साँस लेते हुए कहा, "मत रो बिटिया, तू हमारे मोहल्ले की बेटी है और फिर बेटियों तो सबकी सांझी होती हैं." और रुलदू चाचा के जीवन का पर्दा गिर गया .

नमन....तुषार कॉस्मिक

Sunday, 10 January 2021

चीकू

 चीकू. वो शुरू से ही सुंदर सा था, सफेद और बीच-बीच में काले धब्बे. कद छोटा। छोटा सा जवान कुत्ता,  उसे कोई मोहल्ले  में छोड़ गया था या शायद वो खुद ही कहीं से आन  टपका था.

 जिस घर के सामने वो बैठता था, वो उसे खूब प्यार-दुलार, खाना-दाना  देता था लेकिन फिर घर वालों को कोई और कुत्ता भा गया, जो चीकू से कहीं लम्बा -चौड़ा था.  अब चीकू और उस नए कुत्ते की लड़ाई होने लगी. चीकू रोज़ाना पिट जाता. हार कर उसे वो जगह छोड़नी पडी. 

उसे  सुरेश के घर के आगे पनाह मिल गयी. सुरेश को कुत्ते कोई ख़ास पसंद-नापसंद नहीं थे. लेकिन उसके बच्चों को चीकू पसंद आ गया. चीकू को वो बच्चे पसंद आ गए. वो आपस में खेलते. चीकू मस्त. लेकिन कुत्ता तो कुत्ता. वो रात में गली में खूब भौंकता. बिना मतलब भौंकता. सुरेश कहता, "इसे भूत दीखते हैं क्या?" छोटे सटे हुए घर. सुरेश की नींद हराम होने लगी. 

एक रात उसने चीकू को भगा दिया. एक दो दिन चीकू गायब रहा. फिर इक दिन वो बुरी तरह से घायल मिला. उसके गले पर गहरा ज़ख्म था. सुरेश ने ख़ास ध्यान न दिया. कुछ दिन बाद किसी ने बताया चीकू को कीड़े पड़  गए हैं. सुरेश ने देखा. उसके गले पर जो ज़ख़्म था, वो और बड़ा हो गया था और उसमें अनगिनत सफेद कीड़े थे. अब  चीकू मरने जैसा था. 

सुरेश का दिल पसीजा, वो  दो बेटियों के साथ कार में बारिश में चीकू को अस्पताल ले गया. कई दिन की तीमार-दारी  के बाद चीकू सही हो गया. 

अब कुछ ही दिन बाद म्यूनिसिपलिटी वाले चीकू को उठा ले गए और उसका ईलू -पीलू कर वापिस छोड़ गए. चीकू कई दिन घायल सा पड़ा रहा. हैरान-परेशान. फिर धीरे-धीरे ठीक हो गया. 

लेकिन फिर उसका किसी बड़े कुत्ते से झगड़ा हुआ जिसने उसके अंड -कोष उधाड़ दिए. मरने जैसा हो गया फिर से चीकू. सुरेश ने बेटियों के साथ मिल फिर से चीकू को ज़िंदा किया. अब चीकू ठीक है, लेकिन रात को बहुत भौंकता है. उसे देख गली के बाकी कुत्ते भी बहुत भौंकते हैं. 

अब सुरेश ने प्रण  किया है अबकी बार चीकू को नहीं बचाना. "कुत्ता है कोई इंसान थोड़ा न है. क्या हम जूं  नहीं मारते? क्या हम चिकन नहीं खाते? क्या हम कॉकरोच नहीं मारते? मरने दो, चीकू को भी, कुत्ता ही  है", वो खुद को समझाने लगा. 

चीकू फिर से घिर गया कहीं बड़े कुत्तों में. सुरेश को पता लगा. वो पहुँच गया. लहू-लुहान चीकू को उठा चल पड़ा अस्प्ताल की तरफ. चीकू उसकी गोद  में था, सुरेश सोचता जा रहा था, "अब  यह आखिरी बार है चीकू, अब आगे तुझे नहीं बचाऊंगा.... " 

मैं हवा का ही तो बना हूँ

 अभी बाहर गली में घूम रहा था. 

दिसंबर अपने यौवन पर है. 

आधी रात . 

मुंह पर ठंडी हवा के थपेड़े पड़  रहे थे. 

बर्फीली हवा मुझे अच्छी  लग रही थी. 

अंदर जाती साँस गीली-गीली  थी. 

मुझे अपना होना सुखद लग रहा था.

 क्यों? 

शायद मैं खुद से मिल रहा था. 

मैं हवा का ही तो बना हूँ, 

और मिटटी का, 

और पानी का, 

और ज़मीन का,

 और आसमान का. 

और

 हवा में ही मिल जाऊँगा, 

और मिटटी में घुल जाऊंगा, 

और पानी में,

 और ज़मीन में, 

और आसमान में.

घटती इज़्ज़त

 वो परिवार के साथ खाना  खा रहा था. 

उसने बच्चों से मुखातिब होते हुए हलके-फुल्के मूड में कह  दिया, "मैं अगर तुम्हारी ममी की थाली से दो कौर रोटी मांग लूँगा तो ममी कहेंगी कि देखों मुझे तुम्हारा बाप खाना नहीं देता. "

"सो तो है ही" पत्नी  ने कहते हुए दो कौर रोटी उसकी थाली में फेंक दी. 

बड़ी बेटी ने नोट करते हुए कहा, "देखना, ममी पापा को रोटी किस ढंग से दे रही हैं!"

"पता है बेटा, जैसे कुत्ते को देती हैं बाहर गली में वैसे ही." उसने कहा.  

ममी बोली, "न, न, कुत्ते को तो मैं प्यार से रोटी देती हूँ."

सब हंसने लगे, वो भी हंसने लगा. बात आई गयी हो गयी, सब सो गए, लेकिन सोते हुए उसकी आंख कुछ गीली थी.   

Saturday, 26 September 2020

Weeping is Good


 

Weeping is Natural, it is Good, it is beautiful.


 

THE POWER OF MONEY MUST BE CURTAILED


 

DISEASES- REAL REASON


 

Contempt ऑफ Court/ जज साहेब की निंदा/ ईश-निंदा--सब दफा करो

जज कौन है? Judicial Servant.

ध्यान दीजिए वो एक "servant" है.

लेकिन कभी आप भारतीय कोर्ट को चलते हुए देखिए.जज वहाँ का Lord होता है. वकील-मुवक्किल जज के सर्वेंट. सब उसके आगे झुकते हैं. हर लिखित जो भी जज को पेश की जाती है उसके अंत में Prayer लिखी जाती है.

अब Lord हैं तो उनके आगे जो भी पेश किया जाता है उसे submission कहा जाता है. Submission मतलब ही है समर्पण करना, surrender करना.

अब Lord हैं तो उनके आगे तो Prayer ही की जाएगी.

अब lord हैं तो उनके खिलाफ कुछ नहीं बोल-लिख सकते.यह तो उनके प्रति Contempt हो जाएगी.

अब Lord हैं तो उनकी ख़िलाफ़त ईश-निंदा हो जाएगी.

घण्टा!
बजाओ घण्टा!!

कोई लार्ड-वॉर्ड न हैं ये. जनता के सेवक हैं. सेवक का ओहदा चाहे कित्ता ही बड़ा हो लेकिन वो जनता से बड़ा नहीं हो सकता. Republic का मतलब ही यही है कि घूम के शक्ति पब्लिक के ही हाथ में है. फिर इनको काहे सर पे बिठा रखा है?

नीचे उतारो इनको. इन्हें काले अंग्रेज़ से भारतीय बनाओ. इनकी आलोचना, निंदा सब होगी.

वीडियो रिकॉर्डिंग के नीचे लाओ इनको. ऐसा करते ही इनको तमीज़ आ जाएगी, शक्ति घूम के जनता के हाथ आ जायेगी, मुल्क असल में Republic बनेगा.

अन्याय व्यवस्था को न्याय व्यवस्था बनाने की राह में एक ज़रूरी कदम है यह.

तुषार

दशा और दिशा दोनोँ मह्त्वपूर्ण हैं

सारागढ़ी पर पीछे फिल्में बनी हैं लेकिन बात यह है कि एक भगत सिंह थे जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़े और एक ये सारागढ़ी के योद्धा सिक्ख थे जो अंग्रेज़ों के लिए लड़े, आप किन को हीरो मानेंगे?

एक कहानी सुनाता हूँ......वो हीरो था.बहुत तेज़ दौड़ाक. स्टेडियम खचाखच भरा था. दौड़ शुरू हुई. वो बहुत तेज दौड़ा भी. सबसे तेज़ दौड़ा भी.लेकिन दौड़ में फिर भी अंतिम आया. वो दौड़ बुरी तरह से हार गया.
क्योँ? सब हैरान!
हार इसलिए गया चूंकि वो उल्टी दिशा में दौड़ा. बहुत तेज़ दौड़ा लेकिन उल्टी दिशा में दौड़ा.
मोरल:--- आप कितने ही तेज दौड़ाक हों लेकिन किस दिशा में दोड़ते हैं, यह भी बहुत महत्वपूर्ण है.

असल अल्प-संख्यक कौन है?

अल्प-संख्यक जैन-सिक्ख आदि नहीं हैं बल्कि वो लोग हैं जो आज सब चलताऊ धर्मों से विमुख हैं, जो अपनी खोज खुद करना चाहते हैं, जो अपने आप में ही धर्म हैं.

ऐसे लोग पूरी दुनिया में हैं और तेजी से बढ़ रहे हैं. फिर भी आज ये हैं सबसे बड़े अल्पसंख्यक.
इनको बाकी समाजों की मान्यताओं को न चाहते हुए भी समर्थन देना पड़ता है, चूंकि यदि ये ऐसा न करें तो जीना मुश्किल हो जाये, शायद कत्ल भी कर दिए जाएं.
इसलिए पूरी दुनिया का फर्ज है, ऐसे लोगों को संरक्षण दे. हाँ, यह संरक्षण इनकी सोच, इनकी मान्यताओं के वैज्ञानिक टेस्ट के बाद दें वरना बहुत से oversmart धार्मिक लोग इस 'संरक्षण व्यवस्था' को भेद देंगे.
तुषार कॉस्मिक